BCA course details in Hindi (BCA कोर्स का डिटेल्स हिंदी में)

BCA आज के इस आधुनिकता से बढ़ रहे दौर में विद्यार्थियों के पास बहुत से विकल्प हैं। डिजिटल इंडिया न्यू इंडिया और विकास के बढ़ते कदमों ने विद्यार्थियों के लिए नए मार्ग प्रशस्त किए हैं। सरकार द्वारा भी समय-समय पर करियर ओरिएंटेड कोर्सेज और स्किल इंडिया के तहत रोजगार के उपयुक्त औसर प्रदान करना एक अथक परिश्रम का प्रयास हो गया है।

आधुनिकता की इस दौड़ को पहचानते हुए विद्यार्थी और शैक्षणिक  योग्यताएँ धारण किए हुए युवा कंप्यूटर और कंप्यूटर से संबंधित क्षेत्रों में अपने लिए रोजगार के उचित अवसरों को तलाश रहे हैं । कंप्यूटर और कंप्यूटर से संबंधित क्षेत्रों में रोजगार के उपयुक्त अवसर प्राप्त करना अब एक अथक प्रयास बन गया है।बीसीए का कोर्स उनकी इसी तलाश का पर्याय साबित हो रहा है। बीसीए का कोर्स विद्यार्थी को आधुनिकता और डिजिटलाइजेशन के युग में विश्व पटल पर रोजगार और शिक्षण के लिए एक मजबूत कड़ी साबित हो रहा है।

बीसीए कंप्यूटर के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मशीन लर्निंग और इनसे संबंधित विविध उपकरणों का प्रयोग करने हेतु उचित माध्यम प्रदान कर रहा है कंप्यूटर एप्लीकेशन या कंप्यूटर की शैक्षणिक योग्यता रखने वाला व्यक्ति आज की इस आधुनिकता को ठीक- ठीक ढंग से समझते हुए अपना भी योगदान मजबूत और सुदृढ़  समाज बनाने हेतु प्रेषित कर सकेगा। 

आपके सामने आज इस लेख के माध्यम से आज मैं आपको बताऊंगा की;

  • बीसीए क्या होता है?,
  • इसकी शैक्षणिक योग्यता क्या है? 
  • इससे संबंधित और कितने औवसर उपलब्ध हैं,
  • किन कॉलेजों के द्वारा कराया जाता है?
  • और आगे पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद या बीसीए करने के बाद रोजगार के किन क्षेत्रों में इनसे संबंधित अवसर हैं या अवसर मिलते हैं

 

BCA क्या होता है?

BCA का फुल फॉर्म – Bachelor of Computer Applications (बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर ऍप्लिकेशन्स)

Course Level – Undergraduate Degree (अंडरग्रेजुएट डिग्री)

BCA कोर्स कितने साल का होता है  – 3 साल (3 years)

BCA के लिए शैक्षणिक योग्यता – ज्यादातर कॉलेज 10+2 में 50% कम से कम मांगते हैं।

Admission Process – Entrance Exams/Merit (Depends on colleges) कुछ कॉलेज एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम लेती हैं और कुछ कॉलेज सिर्फ 10+2 के मार्क्स के आधार पे भी एडमिशन ले लेती हैं।

BCA Course Fee – Rs. 50000 To 3 Lakh LPA (हर कॉलेज का अलग अलग फीस का स्ट्रक्चर होता है पर ज्यादातर कॉलेजो के फीस 50000 से 3 लाख के बीच में होते हैं।

BCA करने के बाद कितनीं सैलरी मिलती है?  – Between 1.5 LPA-6 LPA आप BCA करने के बाद 1.5 लाख से 6 लाख सालाना सैलरी की उम्मीद कर सकते हैं। अच्छे कॉलेज से BCA करने के बाद आप अच्छी सैलरी की उम्मीद कर सकते हैं। यदि आपने कोई अननोन (unknown) कॉलेज या किसी साधारण कॉलेज से BCA किया है तो आपको जॉब ढूंढ़ने में समस्या आ सकती है। हलाकि एक बार एक्सपीरियंस (experience) आने के बाद एक साधारण कॉलेज का स्टूडेंट भी एक अच्छी सैलरी की उम्मीद कर सकता है।

कौन कौन सी बड़ी कंपनियां BCA करने के बाद नौकरी देती हैं (Top Recruiting Companies) – TCS, Infosys, Wipro, HCL, Accenture, NIELIT, NIIT, Capgemini, and many other IT MNCs Companies.

Job Positions – Administration, Technical Support & Analyst, Software Developer, Tech Programmer

 

आइये अब बसा के बारे में डिटेल में समझते हैं।

BCA के लिए न्यूनतम शैक्षिक अहर्ता:

बीसीए करने के लिएकरने के लिए ज्यादातर कॉलेज १०+२ में 50% मांगते हैं,  इस अनिवार्यता के साथ-साथ गणित का विषय होना भी जरूरी है।  कुछ कॉलेजों में न्यूनतमअंग्रेजी विषय का ज्ञान या प्लस टू(10+2)  में अंग्रेजी एक सब्जेक्ट के रूप में लिया गया हो, ऐसा मांगते हैं । आज आमतौर पर यह देखा जा रहा है कि एमसीए (MCA) एंटरेंस, बीसीए एंट्रेंस के लिए नीम-सेट(NIMCET) के स्कोर कार्ड के साथ-साथ कई कॉलेज डायरेक्ट एडमिशन या उनसे संबंधित जो यूनिवर्सिटीज है उनका स्कोर कार्ड सीईटी (CET) का स्कोर कार्ड प्रयोग में लाकर विद्यार्थियों को प्रवेश दे रहे हैं।

आज बीसीए का कोर्स अलग-अलग माध्यम (Hindi & English) में भी उपलब्ध है। NIELIT के द्वारा कराया जा रहा BCA (बीसीए) का कोर्स अंग्रेजी एवं हिंदी दोनों माध्यमों में उपलब्ध है। विद्यार्थी अपनी संस्था को देखते हुए दोनों में से किसी एक में अपना आवंटन करा सकते हैं। बीसीए का कोर्स 3 साल का है। इसका पूर्ण सिलेबस और सब्जेक्ट निम्न रूपों में दर्शाए गए हैं :

 

BCA Semester 1 & 2 का Syllabus:

Semester – 1

  • Hardware Lab
  • Creative English
  • Foundational Mathematics
  • Statistics I For BCA
  • Digital Computer Fundamentals
  • Introduction To Programming Using C
  • C Programming Lab
  • PC Software Lab

Semester – 2

  • Case Tools Lab
  • Communicative English
  • Basic Discrete Mathematics
  • Operating Systems
  • Data Structures
  • Data Structures Lab
  • Visual Programming Lab

BCA Semester 3 & 4 का Syllabus:

Semester – 3

  • Interpersonal Communication
  • Introductory Algebra
  • Financial Accounting
  • Software Engineering
  • Database Management Systems
  • Object-Oriented Programming Using C++
  • C++ Lab
  • Oracle Lab
  • Domain Lab

Semester – 4

  • Professional English
  • Financial Management
  • Computer Networks
  • Programming In Java
  • Java Programming Lab
  • DBMS Project Lab
  • Web Technology Lab
  • Language Lab

BCA Semester 5 & 6 का Syllabus:

Semester – 5

  • Unix Programming
  • OOAD Using UML
  • User Interface Design
  • Graphics And Animation
  • Python Programming
  • Business Intelligence
  • Graphics And Animation Lab
  • Python Programming Lab
  • Unix Lab
  • Web Designing Project
  • Business Intelligence Lab

Semester – 6

  • Design And Analysis Of Algorithms
  • Client-Server Computing
  • Cloud Computing
  • Multimedia Applications
  • Introduction To Soft Computing
  • Advanced Database Management System

 

BCA की फीस:

बीसीए की फीस किसी भी प्राइवेट कॉलेज में 50 हजार से 300000 तक की है, और सरकारी कॉलेजों की फीस 20,000 से 80000 तक की है। सरकारी कॉलेज और प्राइवेट कॉलेजों में हॉस्टल की भी सुविधाएं उपलब्ध है। सरकारी कॉलेजों में हॉस्टल की फीस शैक्षणिक सुविधाओं से जुड़ी हुई होती हैं।

 

जॉब प्रोफाइल और बीसीए करने के फायदे:

वैसे तो यदि हम बात करें कि बीसीए करने के क्या-क्या फायदे हैं। तो इनका हम कुछ शब्दों में वर्णन नहीं कर सकते या यूं कहा जाए की बीसीए करने के बाद शिक्षार्थियों के लिए अलग-अलग दरवाजे खुल जाते हैं जिनमें सरकारी नौकरियां और बड़ी एमएनसी (MNC’s) इसमें सॉफ्टवेयर प्रोफाइल सबसे मूलभूत है। कुछ महत्वपूर्ण जॉब प्रोफाइल यहां आपके समझने के लिए दर्शाई गई हैं।  विद्यार्थी इन में से किसी एक को भी या एक से अधिक को भी अपना कर अपना कैरियर सवाँर सकते हैं।

  • Web Programmer
  • Web Designer
  • Web Administrator
  • Software Architect
  • System Analyst
  • System Admin
  • Software Tester
  • Software Developer
  • Network Engineer
  • Database Manager
  • Computer Network Architect
  • Computer Programmer
  • Computer Teacher
  • Data Operator

बीसीए करने के फायदे अगर गिने जाए तो :

1. पहला फायदा यह आपको पूर्ण स्नातक की डिग्री देता है और आप ऐक तरीके से कंप्यूटर स्नातक हो जाते हैं।

2. इस कोर्स के बाद आप सरकारी, प्राइवेट या अनुबंध के आधार पर भी कहीं पर भी जॉब पाने या देने में सक्षम हो जाते हैं। क्योंकि बीसीए का क्षेत्र कंप्यूटर का क्षेत्र है छात्र इसमें कंप्यूटर पारंगत होने के साथ-साथ आईटी जोकि सॉफ्टवेयर की दूसरी विधाएं है उसमें भी अपने लिए बेहतरीन कैरियर ऑप्शन बना सकते हैं, स्कोर करने के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन के रुप में एमसीए(MCA) मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन के लिए भी एप्लाई कर सकते हैं।

3.कुछ छात्र एमबीए या 1 वर्षीय पीजीडीसीए के लिए भी जाते हैं, यह पूर्णतया छात्र के ऊपर ही निर्भर है।

 

BCA कोर्स SPECIALISATIONS IN PARTICULAR STREAMS:

  • Programming Languages
  • Personal Information Management
  • Music and Video Processing
  • Systems Analysis
  • Cyber Law
  • Systems Analysis
  • Animation
  • Accounting Applications
  • Programming Languages
  • Internet Technologies
  • Computer Graphics

 

BCA Entrance Exams Schedule:

Entrance Exam Exam Full Form Examination Date
IPU CET Indraprastha University Common Entrance Test BCA Last week of May
SET Symbiosis Entrance Test May
PESSAT People’s Education Society Scholastic Aptitude Test May
LUCSAT BCA Lucknow University Computer Science Admission Test BCA 1st week of May
BUMAT Bharati Vidyapeeth Undergraduate Management Aptitude Test 1st week of July
AUCET Allahabad University Combined Entrance Test Last week of May
AIMA UGAT All India Management Association (Under Graduate Aptitude Test) 3rd week of June
NIMCET National Institute of Technology Master of Computer Applications Common Entrance Test 1st week of April
SUAT Sharda University Admission Test To be Announced

 

BCA के बाद सरकारी नौकरी:

ऐसे बहुत लोग जो की बीसीए करने के बाद सरकारी नौकरी करना पसंद करते है, ऐसें में क्यूकि BCA एक स्नातक कोर्स है जिसके बाद आप स्नातक तक के लिए सरकारी जॉब करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बीसीए किया हुआ छात्र अगर कोडिंग (Coding) और मशीन लर्निंग (Machine Learning) का अच्छा ज्ञान रखता है, तो वह देश का या विदेश का एक अच्छा सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनकर लाखों में आए कमा सकता है। बड़ी एमएनसीएस के द्वारा विदेशों में वर्क-प्रोफाइल और कल्चर अच्छे बीसीए के छात्रों को प्रदान की जाती है। बीसीए करने के बाद अन्य सरकारी क्षेत्रों में भी विविध अवसर है, इन अलग-अलग क्षेत्रों के लिए वैकेंसी समय अनुसार निकलती रहती है। कुछ विभिन्न पब्लिक सेक्टर पीएसयू (PSU’s) निम्न बताए गए हैं छात्र समय-समय पर इनमें अपने  लिए आवश्यक अवसर तलाश सकते हैं।

ऐसे में यह कुछ सरकारी विभाग या परीक्षाऐं है, जिसे आप BCA करने के बाद कर सकते है जैसे कि:

  • Indian Railway (RRB,RRC Exams)
  • FCI Assistant and AO Exams
  • Computer Teaching (O Level, A Level, B-Level and CCC Exams)
  • SSC Technical Assistant ,CDS, CGL,CPO and STAGE-VI
  • PSU like NIELIT, STI, IRCTC as Software Engineer.
  • DRDO, BEML,BHEL as Computer Technical assistant.
  • Bank PO AFCAT EXAMS
  • Bank Clerk Banking IBPS, RRB PO Etc.

आशा है ये विवरण आपके लिए उपयोगी होगी।

 

This article is written by;

ABHISHEK SRIVASTAVA 

B.TECH (MECHANICAL ENGG.)

  • 4+ Years of Industrial Experience
  • 2+ Years of Teaching

E-Mail[email protected]